Md Alquama

Jab main duniya se chala jaon to jane dena..!!!


इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं, अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,  और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।

एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,  हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।

औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है, लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है।

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा, हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।

न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में, वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।

हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल जब हम आदतें बदलतें हैं, तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही, लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।

कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था, फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।

तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही, गिला तो इस बात का है की तू किसी और के करीब है।

उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना, लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं।



Post a Comment

0 Comments