O pagli samajhti hai ki usne mera dil tod diya wo ye nahi janti mene wahi dard bayan karke yha hazaro ka dil jeet liya
Kabhi Kisi Se Pyaar Mat Karna Ho Jaaye To Inkaar Mat Karna Nibha Sako To Chalna Uski Raah Par Varna Kisi Ki Zindagi Barbaad Mat Karn
Dard ko na dekho Dard ki nazron se, Dard ko bhi Dard hota hai. Dard ko bhi jaroorat hai pyar ki, akhir pyar mein Dard hi toh humDard hota hai..
दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी। वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है, अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है, हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर, लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था, एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था, एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी, और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
0 Comments