Md Alquama

उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।


हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए, तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है, लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है, हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में, साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों, मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।

उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।

इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना, अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना, अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा, तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।

आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।

वो कहती है अपने भाइयों से, मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो, बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।

तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो, मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही, गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।

यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।

बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है, अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।

वो मुझसे जुदा हो गई उसकी जुदाई ने मार डाला है, मेरा कलेजा उस बेवफा ने फाड़ डाला है, मैंने अपने सभी अरमानो को गाड़ डाला है, कभी मेरे घर पे आना मेरी अम्मा ने अचार डाला है।

जब मैं दरबाजा खोलने गई और मैने दरबाजा खोला, तब आपके चहरे पर हँसी, आंखों में आँसू और दिल मे बेबसी थी, तो फिर आपने पहले क्यों नही बताया आपकी उंगली दरबाजे में फंसी थी।

मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई, लिख कर i love you वो send to all कर गई।

अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी और अंगूठी में नगीना, New year पे तोहफे न दे वो सबसे बड़ा कमीना।

मेरी मोहब्बत भी हद से गुजर गई जिसे माना था मैंने अपना वो कुछ ऐसा कर गई सोचा था उसे अपनी बाइक पर घूमूँगा लेकिन जब मैं बाइक लेकर पहुंचा उसे अपनी बाइक पर घुमाने वो साली किसी और कि फोर बिलर पर चढ़ गई

जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा, तब गधे को बनाना पड़ता है बाप, और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा।

मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया, लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान, उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।

Post a Comment

0 Comments