बहन का प्यार
किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हौ तो कोई गम नही होता, अक्सर रिश्ते दूरियो से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं हुता ..
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन'और कहा सम्भालों ये"अनमोल है सबसे।
एक भाई भले ही खुद अपनी बहन को रला दे मगर वो किसी दूसरे की वजह से कभी अपनी बहन की आँखों में आँसू नहीं देख सकता!!
0 Comments