Md Alquama

भाई बहन की यारी पूरे जहान से प्यारी



भाई बहन की यारी  पूरे जहान से प्यारी 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार, इसी प्यार को याद दिलाने  आया ये राखी का त्यौहार!!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये, अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

राखी का त्यौहार है, खुशियों की बहार है, भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको ” रक्षाबंधन का त्यौहार “

रेशम की डोर है, भाई बहन का पवित्र बंधन है, हैप्पी रक्षाबंधन..!

राखी की कीमत तुम क्या जानो, जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार, मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार। हैप्पी रक्षाबंधन..

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है, मुझे उससे कुछ कहना है, कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।




Post a Comment

0 Comments